Earthquake in Delhi-NCR: : Tremors felt in Punjab, UP | वनइंडिया हिंदी

2018-01-31 407

A massive 6.1-magnitude earthquake with epicentre in the Hindukush region of Afghanistan shook several parts of Delhi and NCR.Tremors were felt in , Afghanistan, Pakistan and Eastern Uzbekistan. In India, tremors were also felt in Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Delhi-NCR and other parts of north India. Watch this video for more details.


दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को भूकंप के झटकों ने हिला दिया। आपको बता दें की दिल्ली के अलावा, जम्मू-श्रीनगर, यूपी के कई शहरों में ये झटके दोपहर करीब 12:40 पर महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। जियॉलजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र जमीन से करीब 190 किलोमीटर नीचे था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |